10 सहायक शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज, ताला तोड़ने और चक्काजाम करने की शिकायत

रायपुर। माना थाना में B.ED डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 10 सहायक शिक्षकों के खिलाफ ताला तोड़ने और चक्काजाम करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सहायक शिक्षक पिछले कई दिनों से हड़ताल पर थे।
वहीं नौकरी खत्म होने का आदेश जारी होते ही सहायक शिक्षकों ने माना स्थित कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा कार्यालय पहुंचकर वहां ताला तोड़कर जबरन अंदर प्रवेश किया साथ ही जमकर हंगामा मचाया। इसके अलावा सड़क पर घंटों चक्काजाम कर आम लोगों को परेशान किया गया था।
गौरतलब है कि इस दौरान शिक्षकों को जेल भेजा गया था, जहां तबियत बिगड़ने पर उन्हें रिहा कर दिया गया था। वहीं मामला दर्ज होने के बाद अब फिर से सहायत शिक्षक गिरफ्तार हो सकते हैं।
1
/
763


CM हाउस घेरेंगे सफाईकर्मी | #cgnnlive #shorts #viralvideo #latestnews

नक्सलवाद के खिलाफ जारी रहेगा अभियान | #cgnnlive #shorts #viralvideo #cmvishnu

Chhattisgarh के स्कूल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ,Bilaspur में दिखा आक्रोश

रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान | #cgnnlive #latestnews #shorts #shaktimaan
1
/
763
