candidate’s conspiracy: खुद का सिर फोड़कर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लिखाई शिकायत, पुलिस ने किया साजिश का भांडाफोड़

candidate’s conspiracy (बिलासपुर) : बिलासपुर में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी को फंसाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निर्दलीय प्रत्याशी के एक समर्थक ने खुद ही अपना सिर फोड़कर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में साजिश का भंडाफोड़ हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तैयब हुसैन के समर्थक ने अपने साथ मारपीट की झूठी कहानी गढ़ी और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया। लेकिन जब पुलिस ने जांच की, तो यह पूरा मामला फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने तैयब हुसैन समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।