delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
देशमनोरंजन

Bollywood News: अभिनेत्री पार्वती नायर ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

Bollywood News (नई दिल्ली) : दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पार्वती नायर ने आश्रित अशोक से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें पार्वती ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हाल ही में थलपति विजय की फिल्म ‘दे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की सह कलाकार पार्वती नायर ने आश्रित अशोक से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसके कमेंट्स में लोगों ने इन दोनों को बधाई दीं।

बीते दिन अभिनेत्री पार्वती नायर ने चेन्नई के व्यवसायी आश्रित अशोक से सगाई कर ली, जिसके बाद उन्होंने अपने मंगेतर के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में पार्वती नायर हल्की ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं, जबकि उनके मंगेतर अशोक सफेद रंग के एथनिक परिधान को पहने दिख रहे हैं। तस्वीरों में पार्वती और अशोक एक दूसरे के साथ हंसते मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

दिखावे की दुनिया में पार्वती को मिला अपनाइंस्टाग्राम में तस्वीरें शेयर करते हुए पार्वती नायर ने लिखा, “दिखावों की दुनिया में मुझे कोई अपना मिल गया, जो मेरे सारे सुख दुख में साथ खड़ा रहा, और आज मैं जीवन पर्यंत साथ, विश्वास, और प्यार के लिए हां कहती हूं। इसके साथ ही अपने फैंस के अपार प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया, क्योंकि ये सफर आपके बिना अधूरा है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर