
Bollywood News (देवघर) : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं और महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। मास्क पहने होने के कारण आम लोग उन्हें पहचान नहीं सके, लेकिन बाद में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था रखती हैं। वह अक्सर विभिन्न ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने जाती हैं और अपनी भक्ति के लिए चर्चा में रहती हैं।
इस बार उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन ने सारा अली खान के आगमन को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी। देवघर के उपायुक्त विशाल सागर स्वयं पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे और सारा को गर्भगृह में ले जाकर पूजा करवाई। मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने सारा को संकल्प कराया, जिसके बाद उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की।
सारा अली खान इन दिनों झारखंड में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची हुई हैं। कुछ दिन पहले रांची एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से राउरकेला के लिए रवाना हुई थीं। इसी दौरान उन्होंने खूंटी स्थित एक ढाबे पर लंच भी किया था। उन्होंने रविवार को देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह सारा की मंदिर में उपस्थिति से श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने सिर पर दुपट्टा ओढ़कर और चंदन का तिलक लगाकर पूरी श्रद्धा के साथ बाबा बैद्यनाथ की आराधना की। मंदिर प्रशासन ने बताया कि उनकी यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक थी और उन्होंने भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया। आध्यात्मिक आस्था के लिए जानी जाती हैं सारा अली खान सारा अली खान पहले भी कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाती रही हैं और अपनी आध्यात्मिक आस्था के लिए चर्चा में रहती हैं। उनकी यह यात्रा भी उनके भक्तिमय जीवन का प्रमाण है।