bollywood news: अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म “छावा” का जलवा, 2 दिनों में किया रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन, जानें बॉक्स ऑफिस पर कमाई…

bollywood news (बॉलीवुड) : लक्ष्मण उत्तेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। फिल्म ने दो दिनों में ही कमाई से पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। जिसमें विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। आइए जानतें है फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 31 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 36.5 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा 67.5 करोड़ की कमाई हो चुकी है। बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो ‘छावा’ ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद, यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है। 2025 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में यह सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। ‘छावा’ में विक्की कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे।
रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना ने मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म में डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।