
BJP workers conference (बिलासपुर) : तखतपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के पर्यवेक्षक दुर्गा महेश्वर, क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह, हर्षिता पांडे, वार्ड प्रत्याशी और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी वंदना बाला सिंह उपस्थित रहीं। विधायक धर्मजीत सिंह ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्व सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने क्षेत्र को भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त बनाने का आश्वासन दिया और जनता से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। वहीं, कांग्रेस पार्टी के समर्थन में रविवार को टीएस बाबा का हेलीकॉप्टर से तखतपुर आगमन हुआ, और प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक विजय जांगिड़ के आगमन को लेकर जब धर्मजीत सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कांग्रेस के प्रचारकों को गैर-प्रभावी बताते हुए विश्वास जताया कि भाजपा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और नगर में “डबल इंजन की सरकार” बनाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला, और पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा किया।