delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
छत्तीसगढराजनीति

BJP meeting: भाजपा ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर ली बैठक, कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क बनाने दिए निर्देश

बिलासपुर। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने वाले हैं। इसे लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के बीच सरकार में तेज हो गई है। क्योंकि 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है इसके बाद किसी भी वक्त चुनाव आचार संहिता लग सकती है। लिहाजा अब राजनीतिक दलों के द्वारा पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जहां आवेदन लिए जा रहे हैं तो वहीं बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में सोमवार को जिला भाजपा के द्वारा बिलासपुर स्थित भाजपा कार्यालय में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वही परचम लहराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक,तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक सहित भाजपा के कार्यकर्ता और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार बैठक में शामिल होने पहुंचे जहां उन्हें निर्देशित किया गया कि आगामी चुनाव में विधानसभा लोकसभा और उपचुनाव में जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम लहरा है।

वही परचम स्थानीय चुनाव में भी लहराना है जिसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी क्योंकि 1 साल के भाजपा के कार्यकाल का लेखजोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसे में जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश सभी कार्यकर्ताओं को करनी होगी। इसके साथ ही वार्ड स्तर पर बैठक के साथ कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर इन योजनाओं से जनता को रूबरू कराना होगा और एक साल में बदले छत्तीसगढ़ की तस्वीर सामने रखनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर