
बिलासपुर। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने वाले हैं। इसे लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के बीच सरकार में तेज हो गई है। क्योंकि 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है इसके बाद किसी भी वक्त चुनाव आचार संहिता लग सकती है। लिहाजा अब राजनीतिक दलों के द्वारा पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जहां आवेदन लिए जा रहे हैं तो वहीं बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में सोमवार को जिला भाजपा के द्वारा बिलासपुर स्थित भाजपा कार्यालय में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वही परचम लहराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक,तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक सहित भाजपा के कार्यकर्ता और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार बैठक में शामिल होने पहुंचे जहां उन्हें निर्देशित किया गया कि आगामी चुनाव में विधानसभा लोकसभा और उपचुनाव में जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम लहरा है।
वही परचम स्थानीय चुनाव में भी लहराना है जिसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी क्योंकि 1 साल के भाजपा के कार्यकाल का लेखजोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसे में जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश सभी कार्यकर्ताओं को करनी होगी। इसके साथ ही वार्ड स्तर पर बैठक के साथ कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर इन योजनाओं से जनता को रूबरू कराना होगा और एक साल में बदले छत्तीसगढ़ की तस्वीर सामने रखनी होगी।