भाजपा ने बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, कांग्रेस को झटका

बिलासपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। भाजपा के उम्मीदवार राजेश सूर्यवंशी ने महज 1 वोट से कांग्रेस की सतकली बावरे को हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया। इस जीत के साथ भाजपा ने बिलासपुर में अपनी राजनीतिक पकड़ और मजबूत कर ली है, जबकि कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ।
1 वोट से जीते भाजपा प्रत्याशी
इस चुनाव में कुल 17 सदस्यों ने मतदान किया। नतीजे जब आए तो भाजपा प्रत्याशी राजेश सूर्यवंशी को 9 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की सतकली बावरे को 8 वोट प्राप्त हुए। यह मुकाबला शुरुआत से ही बेहद रोमांचक रहा और अंतिम समय तक नतीजे को लेकर असमंजस बना रहा। लेकिन 1 वोट के अंतर से भाजपा ने यह सीट अपने नाम कर ली।
भाजपा में जश्न, कांग्रेस को झटका
इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। वहीं, कांग्रेस के लिए यह नतीजा निराशाजनक रहा, क्योंकि वे सिर्फ 1 वोट से जीतने से चूक गए।
राजेश सूर्यवंशी का बयान
जीत के बाद राजेश सूर्यवंशी ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि “यह जीत जनता की जीत है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें और विकास कार्य तेजी से किए जाएं। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा।”
भाजपा को बड़ी मजबूती
इस जीत से भाजपा ने बिलासपुर में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पंचायत चुनाव में जीत का असर आगे भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि यह भाजपा के लिए मनोबल बढ़ाने वाली जीत है। वहीं, कांग्रेस को अब अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।
कुल मिलाकर, 1 वोट से मिली इस जीत ने दिखा दिया कि राजनीति में हर वोट कितना महत्वपूर्ण होता है!