कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि, सूरजपुर में अलर्ट जारी

सूरजपुर। कोरिया जिले के शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लुएंजा) का प्रकोप पाया गया है। हालांकि, सूरजपुर जिले में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। पशुधन विकास विभाग की टीम पूरे जिले में निगरानी कर रही है। साथ ही, विकासखंड स्तर पर भी निगरानी टीम बनाई गई है और वन विभाग, पंचायत और नगरीय निकायों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पशु चिकित्सा विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में पक्षियों की अचानक और बड़ी संख्या में असामान्य मृत्यु होती है तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान या कंट्रोल रूम को दें। जानकारी देने के लिए संपर्क करें: 07775-296072 या 8223982624 (प्रभारी अधिकारी: डॉ. विशाल प्रसाद)।
सावधानी के तौर पर लोग मरे हुए या बीमार पक्षियों के सीधे संपर्क में आने से बचें और किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।





