मर्डर केस के गवाह की सुरक्षा नहीं कर पाई बिलासपुर पुलिस, जमानत में आए आरोपी ने मारा चाकू

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटे आरोपी ने गवाही देने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी रवि गढ़ेवाल पिछले 5 साल से जेल में बंद था और करीब दो महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद से ही वह लगातार गवाह लक्ष्मण खरे को धमका रहा था।
रविवार सुबह लक्ष्मण जब अपने गांव परसदा (परसौड़ी) में टहलने निकले थे, तब रवि ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया। लक्ष्मण की पीठ पर गंभीर वार हुआ, जिससे वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिसे देखकर आरोपी वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने तुरंत लक्ष्मण को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। लक्ष्मण की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
इस हमले से नाराज ग्रामीणों ने रतनपुर थाने का घेराव किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि गढ़ेवाल को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पहले से योजनाबद्ध था और गवाही के कारण आरोपी ने बदला लेने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह घटना न्यायिक प्रक्रिया और गवाहों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।





