बिलासपुर:कोनी में बनेगा नया तहसील कार्यालय, 9 करोड़ की लागत से होगा तैयार

बिलासपुर। शहर के नेहरू चौक में स्थित तहसील कार्यालय को अब कोनी में स्थानांतरित किया जाएगा। प्रशासन ने इस नए तहसील कार्यालय के लिए एक तीन मंजिला भवन बनाने का फैसला लिया है, जिसकी लागत करीब 9 करोड़ रुपये होगी। नया भवन कोनी में निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के पास बनेगा और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

भीड़-भाड़ से बाहर होगा नया कार्यालय

वर्तमान तहसील कार्यालय शहर के बीच स्थित होने के कारण यहां काफी भीड़-भाड़ और अव्यवस्था बनी रहती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर से थोड़ा बाहर कोनी में नया भवन बनाने का निर्णय लिया है। नया कार्यालय खुली जगह पर बनेगा, जिससे आने-जाने में भी आसानी होगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

भवन की खासियत

यह तीन मंजिला भवन होगा, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिलें होंगी। प्रत्येक मंजिल लगभग 1250 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में फैली होगी।

मिलने वाली सुविधाएं 

बेसमेंट: वाहन पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा।

ग्राउंड फ्लोर: पार्किंग, कैंटीन, फोटोकॉपी सेंटर, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग शौचालय, दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय।

पहली मंजिल: तहसीलदारों के लिए छह कोर्ट रूम, स्टेनो, कानूनगो कक्ष, अर्जीनवीस (अर्ज़ी दर्ज करने का स्थान), वर्किंग एरिया, लॉबी और शौचालय।

लोगों को मिलेगी राहत

इस नए भवन के बनने से तहसील से जुड़े कामों को तेजी और सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सकेगा। अभी तक तहसील कार्यालय में जगह की कमी और भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन नया भवन तैयार होने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी।

प्रशासन ने जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनाई है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय