चुनाव से पहले अवैध शराब के कुल 42 प्रकरणों में 43 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित करते हुये अभियान चलाकर दो दिनों तक अधिक से अधिक कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्यवाही करने थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया, जिनके द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में टीम तैयार कर लगातार दो दिनों तक कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि सिविल लाईन अनुभाग में 3 प्रकरण में 3 आरोपियों से कुल 108 लीटर,सिटी कोतवाली अनुभाग में 7 प्रकरणों में 8 आरोपियों से कुल 162 लीटर, सरकण्डा अनुभाग से15 प्रकरणों में 15 आरोपियों से कुल 1768 लीटर, चकरभाठा अनुभाग से 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों से कुल 250 लीटर, इसी प्रकार कोटा अनुभाग से 11 प्रकरणों में 11 आरोपियों से 2517 लीटर, दो दिन में कुल 42 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पृथक-पृथक *कुल 4805 लिटरअवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।





