
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पूर्व प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
4 जनवरी को बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख थी। जिसमें केवल प्रभतेज सिंह भाटिया ने आवेदन किया। इसके बाद 12 जनवरी को मुंबई में हुई बैठक में उन्हें निर्विरोध बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। आपको बता दे, कि यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई के इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त हुआ है। प्रभतेज की यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।