Bahujan Samaj Party ने भाजपा पर लगाया असंवैधानिक तरीके से चुनाव कराने का आरोप

Bahujan Samaj Party बिलासपुर। प्रेस क्लब में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने पहुंच कर शासन के नीति की जमकर आलोचना की। पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमचंद मिरी और सीपत क्षेत्र के पूर्व विधायक इंजीनियर रामेश्वर खरे ने चर्चा करते हुए कहा कि स्थानीय नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे शासन के द्वारा एक ओर तो छत्तीसगढ मे निवासरत् बहुसंख्यक समुदाय पिछड़ा वर्ग 52 प्रतिशत वालो के आरक्षण में भयंकर हकमारी करते हुए संवैधानिक प्रदत्त अधिकारो से वंचित कर, असंवैधानिक विधेयक पारित कराकर उसे कानूनी दर्जा दे दिया।

यही नहीं आनन फानन में चुनाव की घोषणा कर चुनाव आरंभ भी करा दिया।उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर नगर पालिक निगम के असली बहुसंख्य ओबीसी (तेली, कुर्मी, यादव, काछी, कलार, मरार, लोहार, आदि) जातियों के मतदाता मौजुद होने के बाद भी अन्य राज्य से आयातित परदेशी फर्जी ओबीसी को भाजपा अपना प्रत्याशी बनाकर असली ओबीसी के साथ छलावा किया है।

महापौर प्रत्याशी असली ओबीसी आकाश मौर्य द्वारा निर्वाचन में भाग लेने वाले भाजपा प्रत्याशी एल.प‌द्मजा (पूजा विधानी) द्वारा प्रस्तुत नाम-निर्देशन पत्र संलग्न दस्तावेज स्कूटनी जॉच के दौरान प्रस्तुत संलग्न दस्तावेज निर्वाचन अधिकारी का अभिमत उसके द्वारा पारित आदेश आदि सम्पूर्ण दस्तावेजों की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसे विधि अनुरूप कार्यवाही ना करते हुये आकाश मौर्य को नकल प्रदान नहीं किया। बार-बार आवेदन अनुनय विनय के बावजुद भी नकल प्रदान नही किया जा रहा है। संवैधानिक अधिकारो की अवहेलना होने पर हमारे प्रत्याशी को माननीय न्यायालय के शरण में जाना पड़ा।

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…