
Attack on Pandwani singer (बलौदाबाजार) : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पंडवानी गायक कलाकार पं. कन्हैयालाल व्यास 70 वर्ष लवन निवासी के घर में रविवार की रात चोरी के नियत से तीन चोर घुसे थे। हमले से पं. ब्यास के बाएं हाथ की उंगलियों में सात टांके लगे हैं। घटना रविवार रात लगभग 1.30 बजे की है। घटना के बाद घायल अवस्था में पं. ब्यास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन ले जाकर उपचार कराया गया। घटना की रिपोर्ट लवन पुलिस थाना में कर दी गई है।
पुलिस चोरों की तलाशी में जुट गई है। घटना के संबंध में आपबीती बात बताते पं. व्यास ने बताया कि रात्रि में उसकी पत्नी लीला देवी को वॉशरूम लगी और वह बाथरूम गई थी, इस बीच तीन नकाब पोस चोरों ने घर में पीछे की सीढ़ी तरफ से कूद कर प्रवेश किया और लाईट को बंद किया। जैसे ही बल्ब बंद हुआ बाथरूम में बैठी उनकी पत्नी ने चिल्लाई की बिजली कैसे बंद हो गई है।