भिलाई में ईडी की गाड़ी पर हमला, कांच तोड़ने वाला निकला सन्नी अग्रवाल

दुर्गभिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गाड़ी का कांच तोड़ने वाला व्यक्ति सन्नी अग्रवाल ही था। एफआईआर में इसकी पुष्टि हो चुकी है। ये घटना कल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के बाहर हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

एफआईआर के अनुसार, 10 मार्च 2025 की सुबह करीब 7 बजे ED की टीम सेंट्रल फोर्स के साथ मानसरोवर कॉलोनी, भिलाई 03 स्थित भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारने पहुंची थी। ये कार्रवाई कानूनी रूप से की जा रही थी।

बंगले के बाहर कई कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने एनाउंसमेंट कर लोगों से शांति बनाए रखने और शासकीय कार्य में बाधा न डालने की अपील की।

गाड़ी पर हमला कैसे हुआ?

शाम करीब 4:30 बजे जब ED की टीम कार्रवाई पूरी कर लौट रही थी, तभी करीब 15-20 प्रदर्शनकारियों ने इनोवा गाड़ी (CG 04 DY 7722) को रोक लिया। वे गाड़ी के बोनट पर हाथ मारते हुए चिल्लाने लगे और कुछ लोग बोनट पर चढ़ भी गए।

पुलिस की मदद से जब गाड़ी को धीरे-धीरे निकाला जा रहा था, तभी अचानक एक व्यक्ति ने गाड़ी के ड्राइवर साइड के कांच पर पत्थर मारकर उसे तोड़ दिया।

कौन है हमलावर?

बाद में जांच में पता चला कि पत्थर फेंककर कांच तोड़ने वाला व्यक्ति सन्नी अग्रवाल है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय