AREST: हॉस्पिटल संचालक से 7 लाख की ठगी, फर्जी CID अधिकारी गिरफ्तार

 मुंगेली। खुद को CID अधिकारी बताकर हॉस्पिटल संचालक से 7 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंगेली पुलिस के अनुसार 8 नवंबर 2023 की शाम, सफेद डिजायर कार में सवार आरोपी स्मिथ सेठी अवध लाइफ केयर हॉस्पिटल पहुंचा।

हॉस्पिटल पहुंचकर आरोपी ने खुद को CID अधिकारी बताकर डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह से हॉस्पिटल रिकॉर्ड और डिग्री चेक कराने को कहा। इसके बाद डरा-धमकाकर 7 लाख रुपये ठग लिए। डॉक्टर ने डर के कारण पैसा दे दिया, लेकिन आरोपी लगातार उससे पैसे की डिमांड करने लगा। डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में महासमुंद जिले में भी इस तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने लोगों को ऐसे ठगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई