Anupam Nagar Robbery: नागपुर-भिलाई में पकड़े गए संदिग्ध, अम्लेश्वर के रास्ते हुए थे फरार, पूछताछ में जुटे अफसर

रायपुर। मतदान के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में हुई 60 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। डकैत जो फौजी वर्दी में थे, वह बिना नंबर की कार में घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस किया और नागपुर व भिलाई-दुर्ग से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस को शक है कि इस डकैती में पीड़ित परिवार के करीबी लोग शामिल हो सकते हैं, क्योंकि परिवार को ही यह जानकारी थी कि मनोहरा वेल्लू के घर पर 60 लाख रुपये रखे हैं। पुलिस की जांच इस बात पर केंद्रित है कि यह डकैती प्रॉपर्टी विवाद और पैसे के लेन-देन से जुड़ी हुई हो सकती है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी की बिक्री में हिस्से-बंटवारे का विवाद था, और इसी कारण किसी करीबी ने यह साजिश रची हो सकती है।

पुलिस को उलझाने के लिए लगाए लाल सलाम के नारे

डकैती को छिपाने के लिए आरोपियों को मिलिट्री वर्दी पहनाई गई थी और वारदात के दौरान लाल सलाम के नारे भी लगवाए गए, ताकि पुलिस नक्सली कनेक्शन की जांच में उलझ जाए। पुलिस अब रायपुर और दुर्ग-भिलाई में उन दुकानों पर जांच कर रही है, जहां मिलिट्री वर्दी बेची जाती है। पुलिस ने वर्दी खरीदने वालों की सूची भी मांगी है।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह बुधवार को घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित मनोहरा वेल्लू (70) और उनकी बहनों से एक घंटे तक बातचीत की। उन्होंने परिवार की पृष्ठभूमि और प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी ली। मनोहरा वेल्लू ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में छह बहनें और दो भाई थे, जिनमें से एक भाई नहीं रहा। वे किराए के मकान में रहते थे और अनुपम नगर में डेढ़ करोड़ रुपये का नया घर खरीदा था, जिसे रिनोवेट किया जा रहा था।

इलाके की रेकी की और 20 मिनट में वारदात करके फरार हो गए

पुलिस का दावा है कि डकैतों ने पहले इलाके की रेकी की थी और फिर बिना नंबर की सफेद कार में आकर 20 मिनट तक घर में रहे। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को बंधक बनाकर 60 लाख रुपये और जेवरात लूटे। फिर उनकी कार महादेव घाट और अम्लेश्वर से होते हुए भाग गई।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा