
Anti Naxal Operation (बीजापुर) : बीजापुर पुलिस बल ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सर्चिंग के लिए निकली कोबरा बटालियन और सुरक्षाबलों की टीम ने 14 हार्ड कोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 नक्सलियों पर 36-36 लाख का इनाम घोषित था।
ये सभी नक्सली बड़ी घटनाओं में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में जमीन खोदने का औजार मिला है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल के जवान बीजापुर के पल्लेपत्तेंदा-नड़पल्ली जंगल में गए थे, जहां से नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत ये सुरक्षाबलों कार्रवाई है।