छत्तीसगढप्रदेश

Anti naxal campaign : सुरक्षाबलों से परेशान नक्सली, बस्तर छोड़ने को हो रहे मजबूर

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार लगातार नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चला रही है… जिसमें सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है… जिसके चलते अब नक्सली बस्तर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं… और दुसरे ठिकानों की तलाश कर रहे हैं…  इसी बीच नक्सलियों ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है…. सामरी पाठ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने बैनर लगाया। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।

बता दें कि झारखंड की सरहद से लगे होने के कारण जिले का यही एक मात्र क्षेत्र है, जहां नक्सली सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं… लेकिन एसपी ने आश्वासन दिया है कि वो नक्सलियों के मंसूबो को कामयाब नही होने देंगे….

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के पुनदाग अटल चौक में नक्सलियों ने बैनर लगाया है.. जिस पर नक्सलियों ने पुलिस और वन विभाग को चेतावनी देते पेड़ों की कटाई और सड़क निर्माण की गतिविधियों को तत्काल रोकने की बात कही है…

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…