VIP चौक पर बेकाबू ट्रेलर वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक के बाद एक 4 वाहनों के बीच टक्कर

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित VIP चौक सिग्नल में तड़के सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सिग्नल में कड़ी कार को पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद उस कार ने एक के बाद 2 और कारों को ठोकर मार दी। हादसे के बाद तेलीबांधा मार्ग में घंटों तक लंबा जाम लगा रहा।

वही पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद यातायात को फिर से दुरुस्त कराया जा सका। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि सभी वाहनों के परखच्चे उड़ गए है। वही एक कार में तलाशी के दौरान शराब की बोतल और चखना भी मिला। फिलहाल पुलिस सभी वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई