छत्तीसगढ
Allen Coal Washery Incident: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो ट्रेलर चालक झुलसे एक की मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा में एलेन कोल वाशरी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ 11KV हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो ट्रेलर चालक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में झुलसे एक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा हादसे का कारण हाइड्रोलिक ट्रेलर हाईटेंशन तार से टकराना बताया जा रहा है। मामले में जांच पुलिस कर रही है।
मस्तूरी पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिली है। मामले की सूचना पर पहुंचे अफसरों ने जांच शुरु कर दी है। हादसा जहां हुआ, वहां पर हाईटेंशन तारों के आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी करके मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। प्रबंधन और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।