Chhattisgarh Alert : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी

Chhattisgarh Alert : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने RPFऔर GRP को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की बड़ी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात की गई है। इसके अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी बढ़ाई गई है, और आपातकालीन योजना भी तैयार की गई है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, धैर्य बनाए रखें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। यदि किसी भी तरह की असुविधा हो तो रेलवे हेल्पडेस्क या सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करें।

दरअसल महाकुंभ जाने के लिए बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसने बाद में भगदड़ का रूप ले लिया, जिससे 18 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

आप देख सकते हैं कि यह तस्वीर उस वक्त की है, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ चुकी थी, और लोग ट्रेन में प्रवेश करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। इस भीड़ में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया था, और लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए ट्रेन में दाखिल हो रहे थे।

यह तस्वीर भगदड़ के बाद की है, जहां रेलवे स्टेशन की सीढ़ियां भयावह स्थिति में नजर आ रही हैं। दरअसल, भीड़ बढ़ती देख रेलवे प्रशासन ने एस्केलेटर को बंद कर दिया था, जिसके बाद ट्रेन आने की सूचना मिलते ही लोग सीढ़ियों के जरिए भागने लगे। इसी दौरान भगदड़ मच गई, और वहां लोगों के जूते-चप्पल, कपड़े बिखरे हुए दिखे

वही बात करे इस भगदड़ के पीछे कारण की तो ANI के रिपोर्ट के मुताबिक, एक कुली ने बताया के दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होने वाली थी, लेकिन उसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 से भेज दिया गया। इस बदलाव के कारण यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर भागने लगे, और उसी वक्त भगदड़ मच गई। इसके अलावा, रेलवे द्वारा हर घंटे करीब 1500 जनरल टिकट बेचे गए थे, जिससे भीड़ और ज्यादा बढ़ गई थी, ये पूरी भीड़ महाकुम्भ में शामिल होने के लिए स्टेशन पर इकठ्ठा हुई थी, तो अगर आप भी महाकुम्भ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कृपया सतर्क रहें और सुरक्षित यात्रा करें

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?