भूपेश बघेल पर अजय चंद्राकर का तीखा हमला, कहा – कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा

रायपुर। व्यापारी हेमंत चंद्राकर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल अब हर एजेंसी पर टिप्पणी करने की आदत बना चुके हैं। कहने को वे नेता हैं, लेकिन उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा।

अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस अब जनहित के मुद्दों से पूरी तरह कट चुकी है। राहुल गांधी को पाक-साफ दिखाने के लिए कांग्रेस एजेंसियों को दोष देती रहती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “गांधी परिवार की वजह से हारना कांग्रेसियों के लिए ब्रह्महत्या के बराबर पाप है।”

संगठन सृजन अभियान पर भी चंद्राकर ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब न नेता बचे हैं, न कार्यकर्ता। “जितने लोग हैं, सब खुद को दावेदार मानते हैं। कांग्रेस की हालत पर केवल सहानुभूति जताई जा सकती है,” उन्होंने कहा।

भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में मिली जिम्मेदारी पर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया “उन्हें सीनियर ऑब्जर्वर बना दें या कुछ और, लेकिन सवाल ये है कि कितनी सीटें ला पाएंगे? वहां बड़े भाई की भूमिका निभाएंगे या छोटे भाई की?”

एनएसयूआई के हालिया प्रदर्शन पर भी उन्होंने तंज कसा। बोले – “क्या एनएसयूआई के छात्र अब पढ़ना-लिखना छोड़ चुके हैं? उनके पास क्या अब शैक्षणिक मुद्दे नहीं बचे?” हालांकि उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से अनुरोध करेंगे कि छात्रों पर किसी तरह की कार्रवाई न की जाए।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई