कृषि गणना अभियान : 157 गांवों में जुटाए जा रहे आंकड़े, बिलासपुर में फेज टू गणना

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कृषि गणना का कार्य तेजी से जारी है। यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पंचवर्षीय योजना है. जो हर पांच साल में कराई जाती है। वर्ष 1970-71 में पहली बार जिले में कृषि गणना की गई थी, जिसके बाद प्रत्येक पांच साल के अंतराल में इसका संचालन किया जाता है।
इस वर्ष फेज टू के तहत जिले के 157 गांवों का चयन किया गया है, जहां पर किसानों से संबंधित समय श्रृंखला के आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। इन आंकड़ों का उपयोग कृषि नीति निर्धारण के लिए मूल्यवान इनपुट के रूप में किया जाएगा। गणना कार्य के लिए तहसीलदारों और राजस्व निरीक्षकों को जिला स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे मौके पर जाकर किसानों से सटीक जानकारी एकत्रित करें। इस गणना को पूरा करने के लिए 27 फरवरी से 31 मार्च तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। प्रशासन ने अभियान को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर निगरानी के निर्देश दिए हैं।