delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
छत्तीसगढदेश

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका…

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। बुधवार शाम को 12 घंटे तक ट्रकों और भारी वाहनों को बसंतपुर से धनवार के बीच रोका गया था। 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। फ़िलहाल यातायात बहाल पर दी गई है। लेकिन महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है।

ये बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर पर देखने को मिला। प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं पर 31 जनवरी रात 12 बजे तक वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी है है। इसके लिए सरगुजा आईजी ने कुंभ श्रद्धालुओं की गाड़ियों को रोकने का आदेश जारी किया है।

जाम से फंसी गाडियां 
प्रतिबन्ध के बीच स्थानीय यात्री बसों और चार पहिया वाहनों को इससे छूट दी गई है। लेकिन कुंभ यात्रियों के वाहनों को रोका गया है। धनवार से लेकर बसंतपुर तक जाम की स्थिति बनने के कारण यूपी के रेनुकूट तक चलने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रघुनाथपुर होकर भेजा गया। इस दौरान यूपी से गाड़ियों को आने की छूट है, लेकिन गाड़ियां यूपी सीमा और छत्तीसगढ़ सीमा में जाम में फंस गई थी।

1 फरवरी के बाद महाकुंभ जाना होगा
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। 1 फरवरी से वाहनों को प्रयागराज महाकुंभ जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।कई किलोमीटर तक जाम लगने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान श्रद्धालु खाने- पीने के लिए परेशान हुए। फिलहाल यातायात बहाल कर दिया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर