पत्रकार की हत्या के बाद रायपुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी

रायपुर। बीजापुर में पत्रकार की हत्या के मामले को 24 घंटे तक नहीं बीता है, वहीं रायपुर के एक और पत्रकार को वन विभाग के सरकारी अधिकारियों जान से मरने की धमकी दी है। वन विभाग के एक अधिकारी ने देर रात पत्रकार और रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला को जान से मरने की धमकी दी।

इस दौरान अधिकारी ने पत्रकार से गाली-गलौज के साथ रायपुर में ही मर्डर करवाने की धमकी दी है। पत्रकार ने धमकियों से भरा सारा ऑडियो अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया है। धमकी देने वाला सख्स फोन पर ये भी कह रहा है, कि बड़े पुलिस अधिकारी से लेकर मंत्री तक उसकी शिकायत कर ले, लेकिन कोई भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

दरअसल पत्रकार संदीप शुक्ला ने धमतरी जिले के बुराई नाका में वाहनों से अवैध वसूली करने का खबर दिखाया था। वहीं अवैध वसूली का भंडाफोड़ होने के बाद वन विभाग के अधिकारी ने अपना आपा खो दिया और फोन पर पत्रकार को जान से मारने तक की धमकी दे दी। अब देखना होगा कि एक वन अधिकारी के इस गुंडागर्दी भरे रवैये पर शासन और प्रशासन क्या एक्शन लेती है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?