कैल्शियम, खांसी, जुकाम, हाइपरटेंशन की दवा में मिलावट, ड्रग कंट्रोलर ने किया बैन, लिस्ट में ये नाम

जयपुर। राजस्थान के ड्रग कंट्रोल बोर्ड ने कैल्शियम, खांसी, जुकाम, एंटी एलर्जी, खून पतला करने वाली और मानसिक बीमारी दूर करने वाली दवाओं की जांच करने के बाद उन्हें अमानक बताते हुए उनकी बिक्री पर रोक लगा दी है।

जिन दवाओं को बैन किया गया है, वे 7 अलग-अलग कंपनियों की है। जांच में 4 दवाइयां नकली पाई गईं, वहीं, 5 दवाइयों के सैंपल अमानक पाए गए है। कंपनी से पूरे मामले में स्पष्टीकरण ड्रग कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने मांगा है। ड्रग कंट्रोलर अजय पाठक और राजाराम शर्मा ने मीडिया को बताया, कि नवंबर माह में ड्रग कंट्रोलर की टीम ने बाजार में अलग-अलग जगहों से लिए गए कई दवाइयों के सैंपल जांच में अमानक पाए गए हैं। इसमें सिस्टोल रेमेडीज कंपनी की टेल्मीसर्टन और एम्लोडिपीन सॉल्ट वाली सुपाटेल-टिरियो के तीन बैच हैं।  

इन कंपनियों की दवाओं को किया गया बेन 

  • सनोफी इंडिया लिमिटेड के एविल इंजेक्शन का बैच अमानक मिला। मानसिक तौर पर बीमार लोगों को नींद के लिए यह इंजेक्शन दिया जाता है।
  • मैसर्स एपल फॉमरयुलेशंस प्राइवेट लिमिटेड की कैल्शियम कार्बोनेट और विटामिन डी-3 की गोलियां अमानक मिलीं।
  •  सिस्टोल रेमेडीज कंपनी की टेल्मीसर्टन और एम्लोंडिपीन सॉल्ट वाली सुपाटेल-टिरियों, मैसर्स प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की अल्पोजलम टेबलेट अमानक मिली। 
  • मैसर्स एस्पर फार्मास्टूटिकल्स की निमोस्लाइड पेरासिटामोल टेबलेट अमानक मिली।
  •  मैसर्स एडविन फार्मा एलसीमास्क-एम (लिवोसिट्राजिन मोंटलुकास्ट) की दवाई के सैंपल भी अमानक मिले। 
  • मैसर्स स्कॉट-एडिल फार्मासिया लिमिटेड का खून पतला करने का हेपारिन सोडियम इंजेक्शन अमानक मिला।
  • मैसर्स एथिकेयर लेबोरेट्रीज का संक्रमण कंट्रोल करने वाला  ल्फामैथोक्साजोल और ट्राइमेथोप्रिम का इंजेक्शन भी अमानक मिला।  

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई