Action on Patwari: पटवारी चुनाव ड्यूटी से हुआ गायब, एसडीएम ने किया सस्पेंड

Action on Patwari (बिलासपुर) : जिले के सरकंडा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में नदारद रहने वाले पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है। लापरवाही के बाद एसडीएम पियूष तिवारी ने पटवारी महिलाने को सस्पेंड कर दिया है। पटवारी विकास जायसवाल को सरकंडा हल्का नंबर 32 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल, सरकंडा के पटवारी महिलाने को शनिवार को कोनी स्थित मतगणना स्थल पर सहायक रिटर्निंग अफसर के साथ ड्यूटी पर तैनात किया गया था। उन्हें मतगणना कार्यों में सहायक रिटर्निंग अफसर की सहायता करनी थी और इसके लिए उन्हें सुबह 8 बजे तक मतगणना स्थल पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया था।

हालांकि, निर्धारित समय पर वे मौके पर नहीं पहुंचे और न ही उन्होंने अनुपस्थिति की कोई सूचना संबंधित अधिकारी को दी। उनकी इस लापरवाही के कारण मतगणना के दौरान निर्वाचन संबंधी कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। लापरवाही के आरोप में एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बिलासपुर तहसील की कानूनगो शाखा निर्धारित किया गया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?