छत्तीसगढ

ACTION: सड़क घोटाले पर आरोप लगने के बाद अफसरों पर गिरी गाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर तक सड़क निर्माण में अनियमितता के आरोप में कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीडब्ल्यूडी के ईई बीएल ध्रुव, एसडीओ आरके सिन्हा, उप अभियंता जीएस कोड़ोपी और अन्य अफसरों पर एफआईआर दर्ज की गई है।  ये कार्रवाई नेसलनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालुर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद की गई है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने  राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में भी सड़क बनाने में गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं। जांच में सरकारी धन के अपव्यय और त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन के सबूत मिले, जिसके बाद पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें ईई विवेक शुक्ला, एसडीओ रोशन कुमार साहू, सब इंजीनियर राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता शामिल हैं। ठेका कंपनी को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…