ACTION: सड़क घोटाले पर आरोप लगने के बाद अफसरों पर गिरी गाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर तक सड़क निर्माण में अनियमितता के आरोप में कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीडब्ल्यूडी के ईई बीएल ध्रुव, एसडीओ आरके सिन्हा, उप अभियंता जीएस कोड़ोपी और अन्य अफसरों पर एफआईआर दर्ज की गई है।  ये कार्रवाई नेसलनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालुर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद की गई है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने  राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में भी सड़क बनाने में गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं। जांच में सरकारी धन के अपव्यय और त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन के सबूत मिले, जिसके बाद पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें ईई विवेक शुक्ला, एसडीओ रोशन कुमार साहू, सब इंजीनियर राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता शामिल हैं। ठेका कंपनी को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई