
दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारींख (AAP vs BJP) करीब आते-आते राजनैतिक दलों के बीच बयानी जंग जारी है। बीजेपी के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली की लुटेरी सरकार का नाम दिया है।
उन्होंने कहा, कि हम उत्साह के साथ चुनाव लडेगी। हम इस दिन (AAP vs BJP)का इंतजार कर रहे थे। दिल्ली के लोगों को वर्तमान लुटेरी सरकार से छुटकारा मिलेगा। सरकार में बदलाव की जरूरत है। दिल्ली का हर व्यक्ति आपदा सरकार हटाने के लिए तैयार है।
आप नेता कीचड़ उछालने में लगे हुए
मीडियाकर्मियाें के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रत्याशी (AAP vs BJP) ने बताया, कि आम आदमी पार्टी हार की तरफ बढ़ रही है। वे बहानेबाजी कर रहे है और दूसरे दलों पर कीचड़ उछाल रहे है। बीजेपी नेताओं ने कहा, कि यह चुनाव दिल्ली वालों द्वारा गंदे पानी और नालों के खिलाफ लड़ा जा रहा है। चुनाव दिल्ली के भविष्य की दिशा तय करेंगे। दिल्ली की ‘आपदा’ हटाने की तारीख आज ही घोषित होगी। आपको बता दे, कि 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को आठ सीटें मिली थीं।