बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में चल बसे दिग्गज अभिनेता

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
उन्होंने हाल ही में ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी ली थी, लेकिन सोमवार दोपहर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद एक एंबुलेंस उन्हें घर ले गई थी।
धर्मेंद्र ने करीब 65 सालों तक बॉलीवुड में अपनी शानदार छाप छोड़ी। उन्होंने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘लोहा’ जैसी सुपर-हिट फिल्मों में काम किया। अपने करियर में वे 300 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहे और हिंदी के साथ-साथ पंजाबी सिनेमा में भी अपना नाम बनाए।
उनकी एक आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अभी रिलीज होनी है, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र एक पिता का किरदार निभा रहे थे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अहम भूमिका में हैं।
धर्मेंद्र के निधन की खबर से फिल्म जगत और उनके फैंस में शोक की लहर है। उनकी अदाकारी और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।





