Dead Body Recovered: महमंद के लाल गड्ढा तालाब में नहाने गए चार छात्र हादसे का शिकार

Dead Body Recovered: दो छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत, SDRF ने चार घंटे में बरामद किए शव

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महमंद स्थित लाल गड्ढा तालाब में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। (Dead Body Recovered) यहां नहाने पहुंचे चार स्कूली छात्र अचानक गहरे पानी में चले गए। भारत माता स्कूल और रेलवे स्कूल में 11वीं-12वीं में पढ़ने वाले ये छात्र मनोरंजन के लिए तालाब पहुंचे थे, लेकिन नहाते समय अचानक गहराई में फंसकर डूबने लगे।

SDRF ने चार घंटे में बरामद किए शव,Dead Body Recovered

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू कर प्रियांशु सिंह और एम. उदय किरण को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन टी. पवन और पी. साईं राजेश पानी की गहराई में लापता हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे तक चले कठिन सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों छात्रों के शव तालाब से बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई