BJP विधायक को चुनावी वादा याद दिलाना वोटर को पड़ा भारी, समर्थकों ने पीटा

चित्तोड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कपासन विधानसभा सीट के भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर को उनके चुनावी वादे की याद दिलाना एक मतदाता को इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान पर बन आई। जानकारी के अनुसार, विधायक समर्थकों ने मतदाता सूरज माली पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी दोनों पैरों की हड्डियां तोड़ दीं। घटना के बाद से सूरज गंभीर हालत में अहमदाबाद में इलाजरत है।
विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने चुनाव जीतने से पहले क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि वे राज राजेश्वर सरोवर से पानी आम जनता तक पहुंचाएंगे। लेकिन जीत के करीब पौने दो साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ। इसी बीच, क्षेत्र के निवासी सूरज माली ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर विधायक को यह वादा याद दिलाया। बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर विधायक समर्थकों ने पिछले हफ्ते काम से लौटते वक्त सूरज पर हमला कर दिया।
हमले के बाद सूरज को पहले चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर किया गया। घटना से गुस्साए लोग लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधी इस घटना से उन्हें गलत तरीके से जोड़ रहे हैं। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





