कोलकाता रेप-मर्डर केस का एक साल: CBI की जांच पर सवाल, डॉक्टरों ने निकाली मशाल रैली

दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को एक साल बीत चुका है। इस घटना की बरसी पर शुक्रवार को जूनियर डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने मशाल रैली निकाली।

रैली में न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए गए। अभया मंच संगठन के डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि CBI इस मामले में बड़ी साजिश की बात कर रही है, लेकिन जांच कब पूरी होगी, यह स्पष्ट नहीं है। उनका आरोप है कि एक साल बाद भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल नहीं हुई और नए आरोपियों की पहचान तक नहीं हो पाई।

8-9 अगस्त 2024 की रात आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला था। CCTV फुटेज के आधार पर सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया और जनवरी 2025 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। हालांकि, पीड़िता के परिवार का दावा है कि इस वारदात में कई और लोग शामिल थे। CBI अधिकारी के मुताबिक, एजेंसी घटना के पीछे की साजिश और टाला थाने के एक अधिकारी की भूमिका की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में 7 स्टेटस रिपोर्ट जमा की जा चुकी हैं।

इस केस में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ASI अनूप दत्ता समेत कई लोगों पर शक जताया गया था। घोष को चार्जशीट न दाखिल होने पर जमानत मिल गई। 25 अगस्त को CBI ने 9 आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था। पीड़िता की याद में हॉस्पिटल में स्मारक स्थल बनाया गया है, जहां हर महीने की 9 तारीख को न्याय की मांग के लिए आयोजन होता है। परिवार और डॉक्टर अब भी जांच से असंतुष्ट हैं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई