रायपुर में कोकीन के साथ तीन लोग गिरफ्तार

रायपुर में पुलिस ने कोकीन के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना न्यू राजेंद्र नगर इलाके में महावीर नगर के पास कुछ लोग चारपहिया वाहन में कोकीन रखकर बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह ने एंटी क्राइम और साइबर टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने थाना न्यू राजेंद्र नगर पुलिस के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शुभांक पॉल, सागर पीटर और सिद्धार्थ पांडेय बताया। उनकी कार की तलाशी लेने पर 7.48 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, तीन आईफोन और एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया। इस घटना की कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।IMG 20250518 135849IMG 20250518 135901

गिरफ्तार आरोपि:

शुभांक पॉल (35),

सागर पीटर (33)

सिद्धार्थ पांडेय (34)

इनके खिलाफ थाना न्यू राजेंद्र नगर में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई