धमतरी: धारदार चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार

धमतरी। सिटी कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम ने एक युवक को धारदार चाकू के साथ लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजीत सोना उर्फ टीमा बताया गया है, जो स्वीपर कॉलोनी, जालमपुर वार्ड, धमतरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कैसे हुई गिरफ्तारी
सिटी कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम गश्त पर थी, जब उन्हें रामबाग, धमतरी के पास मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक विंध्यवासिनी वार्ड, खेड़िया तालाब पार, धमतरी में चाकू लेकर लोगों को धमका रहा है। आरोपी खुलेआम चाकू लहरा रहा था, जिससे आने-जाने वाले लोग डरकर रास्ता बदल रहे थे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेर लिया। वहां देखा गया कि युवक धारदार लोहे का चाकू लेकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
गवाहों के सामने पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजीत सोना उर्फ टीमा, पिता रामू सोना, निवासी स्वीपर कॉलोनी, जालमपुर वार्ड, धमतरी बताया। पुलिस ने मौके से धारदार चाकू को भी जब्त कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसके खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 59/25 के तहत धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
त्योहारों को लेकर पुलिस की सख्ती
धमतरी पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शहर में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली के प्रआर. पारस चंद सोम, आरक्षक मुकेश सिन्हा, चंदर जमदार, डायमंड यादव, नीरज पांडे और महेंद्र कोसरिया ने विशेष भूमिका निभाई। उनकी मुस्तैदी और तत्परता से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।
धमतरी पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। लोगों की मदद और सतर्कता से ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर काबू पाया जा सकता है।