NASA: सुनीता विलियम्स-बुच विल्मोर मार्च में धरती पर लौटेंगे; 8 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसे थे

वॉशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही स्पेस स्टेशन से वापस लौटने वाले हैं। NASA ने मंगलवार को जानकारी दी कि मार्च के बीच में उन्हें धरती पर लाया जाएगा। दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले 8 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं।
सुनीता और बुच को स्पेसएक्स के कैप्सूल से वापस लाया जाएगा। पहले उनकी वापसी के लिए मार्च अंत या अप्रैल तक की समय सीमा तय की गई थी। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे, जहां उन्हें एक सप्ताह बाद लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन तकनीकी कारणों से वे वहीं फंसे रहे।
ट्रम्प ने इलॉन मस्क से मदद मांगी थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेसएक्स के CEO इलॉन मस्क से कहा था कि वे इन अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का काम करें, क्योंकि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में छोड़ दिया था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी भी जताई थी। इलॉन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जल्द ही इस काम को करेंगे।
स्पेस स्टेशन पर भेजे जाने का उद्देश्य
सुनीता और बुच को बोइंग और NASA के संयुक्त मिशन के तहत स्पेस स्टेशन भेजा गया था। इस मिशन का उद्देश्य स्पेसक्राफ्ट की क्षमता को परीक्षण करना था, ताकि यह साबित किया जा सके कि यह अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन तक लेकर जा सकता है और वापस ला सकता है।
इस वजह से वापसी में देरी
स्पेसक्राफ्ट में कई तकनीकी समस्याएं आईं, जिसमें थ्रस्टर में हीलियम लीक और अन्य तकनीकी दिक्कतें शामिल थीं। इस कारण उनकी वापसी में देरी हुई। इसके बावजूद NASA और मिशन प्रबंधक ने मिलकर समस्या का समाधान नहीं किया। सुनीता और बुच अब जल्द ही स्पेस स्टेशन से वापस लौटेंगे, और उम्मीद की जा रही है कि वे मार्च में धरती पर आ जाएंगे।