CM’s visit to Jashpur: सीएम साय के हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी, जशपुर दौरे पर बना संशय

CM’s visit to Jashpur (रायपुर) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हेलीकॉप्टर में खराबी आने से वे जशपुर के लिए रवाना नहीं हो पाए। सीएम साय हेलीकॉप्टर में बैठकर 20 मिनट तक उड़ने का इंतजार करते रहे, लेकिन उड़ान नहीं भर पाए। बताया जा रहा कि टेक्निकल समस्या के चलते हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया।
इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी लाल उम्मेद सिंह समेत सुरक्षा बल के अधिकारी पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचे हैं। बता दें कि सीएम साय आज जशपुर दौरे पर जाने वाले थे, जहां दुलदुला विकासखंड के जामटोली में आयोजित मां शारदा धाम मेला में शामिल होने का शेड्यूल था। इसके बाद वहां से शाम 4 बजे वापस रायपुर लौटने वाले थे।