रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में 1 साल पहले हुए अपहरण और चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस 2 अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है। घटना पिछले साल 31 के अगस्त की रात की है। जहां मंदिर हसौद के ग्राम धमनी में रहने वाले कृष्णा यादव को रात में उसके घर के बाहर से कार में सवार 4 बदमाशों ने अपहरण कर अपने साथ धमतरी जिले के खंडवा जंगल में ले जाकर मारपीट की और चाकू मरकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद मंदिर हसौद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और चाकूबाजी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झांकी में रहने वाले एक आरोपी वली खान को पहले ही पकड़ लिया गया था, जिससे पूछताछ के बाद मुजगहन थाना क्षेत्र में रहने वाले दूसरे आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।