बढ़ गया पीएम आवास योजना का दायरा, अब टेलीफोन और बाइक वालों को भी मिलेगा लाभ..

विदिशा। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विदिशा में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई। इस दौरान शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) में किए गए जरूरी बदलावों के बारे में बताया।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण योजना का लाभ अधिक से अधिक गरीब जनों को मिले, इसके लिए योजना की पात्रता के नियमों में संशोधन किया गया है।

पीएम आवास योजना 2.0 के तीन बड़े बदलाव

  • पहला: ऐसे हितग्राही भी योजना से लाभान्वित होंगे जिनके पास स्वयं का टेलीफोन व मोटर साइकिल है
  • दूसरा: आमदनी की पात्रता में वृद्धि कर अब दस हजार की जगह पन्द्रह हजार रुपए की आय सीमा सम्मिलित की गई है
  • तीसरा: ढाई एकड़ सिंचित व पांच एकड़ असिचिंत परिवारजनों के सदस्यों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

योजनाओं का क्रियान्वयन पर फोकस

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन विदिशा जिले में बेहतर ढंग से हो इसकी अपेक्षाएं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से व्यक्त कीं। अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से सब मिलकर योजनाओं का निरीक्षण करें और पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित हो इसका प्रयत्न करें।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर प्रयास करेंगे तो हम विदिशा जिले को विकास की दिशा में आगे ले जाने में सक्षम और संबल होंगे। सरकारी आयोजन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंकेन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षात्मक बैठक में सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन व हितलाभ वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में हो।

उन्होंने हितलाभ वितरण के कार्यों की सूचनाएं पूर्व से जनप्रतिनिधियों को प्रेषित कर उन्हें ससम्मानपूर्वक आयोजन स्थलों पर आमंत्रित किया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि शासन के आयोजनाें में शामिल हों और सुपात्र हितलाभ से वंचित ना रहें कि निगरानी रखें।

भ्रमण के दौरान योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के जीवन आए परिवर्तन को सार्वजनिक मंचों पर साझा करें ताकि एक हितग्राही दूसरे हितग्राही को अभिप्रेरित करने का कार्य कर सकें।

योजनाओं के मामलो में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना हो इसके लिए ईकेवायसी प्रणाली के माध्यम से डाटा अपडेट कराया जा रहा है ताकि किसानों के बैंक खाता और आधार लिंक हो सकें ताकि भविष्य में किसी भी योजना की राशि प्राप्ति में व्यवधान ना आ पाए।

पुनः सर्वे कराने के दिए निर्देश

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र की सभी योजनाओं का लाभ सुपात्रों को मिले एक भी वंचित ना रहे। उन्होंने पीएम जनमन योजना, खासकर जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को लाभांवित करने के मामलो में यदि आवश्यकता हो तो पुनः सर्वे कार्य कराए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि हम सबका यही मकसद है कि गरीबों के जीवन में खुशहाली आए और हम सब इस कार्य के सूत्रधार बनें।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय