सरकंडा के तिवारी निवास में शुरू हुई 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा।
सरगांव मुंगेली के मानस चिंतक पंडित अरुण दुबे के मुखारविंद से श्रद्धालु देवी भागवत कथा का कर रहे रसपान।
बिलासपुर: श्रीमद् देवी भागवत कथा का नौ दिवसीय आयोजन सोमवार 2 दिसंबर से सीपत रोड सरकंडा के विशाल मेगा मार्ट के बगल में श्री कृष्णा कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ है। CGNN/ग्रैंड न्यूज़ के डायरेक्टर,समाजसेवी गौरव तिवारी और प्रदेश महिला कांग्रेस की महामंत्री शिल्पी तिवारी के निवास में शुरू हुए श्रीमद् देवी भागवत कथा के पहले दिन मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन सुबह मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा रामायण चौक स्थित मंदिर से निकाली गई, जिसमें सजी धजी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर पैदल यात्रा की। मंगल कलश यात्रा के सामने ध्वज फहराते हुए श्रद्धालु चल रहे थे जजमान गौरव तिवारी सिर में वेदी को ग्रहण किए हुए थे उनके साथ उनकी धर्मपत्नी शिल्पी तिवारी सहित अन्य श्रद्धालु भी इस यात्रा में शामिल रहे। मंगल कलश, श्रीमद् देवी भागवत कथा स्थल पहुंचकर श्री गौरी गणेश पूजन,वेदी पूजन की गई। इसके बाद मंगलाचरण के साथ कथा का आरंभ किया गया।
मुंगेली जिले के सरगांव निवासी मानस चिंतक पंडित अरुण दुबे जी महाराज के मुखारविंद से देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालु बड़े ही तल्लीनता के साथ कथा का रसपान कर रहे हैं। पहले दिन पावन प्रसंग में भागवत महात्म्य से इसकी शुरुआत की गई। कथा के दूसरे दिन मंगलवार को हयग्रीव अवतरण प्रसंग, शुक वैराग्य वर्णन और व्यास अवतरण पर कथा सुनाई जाएगी। यह कथा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी यानी 10 दिसंबर मंगलवार को कन्या पूजन,ब्राह्मण भोज और प्रसाद वितरण भंडारा के साथ इसका समापन किया जाएगा।