बिलासपुर : पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने केंद्र की सरकार को बैसाखी की सरकार बताया।उन्होंने कहा कि राम राम ने भाजपा का बेड़ा गर्क कर दिया।पार्टी की अत्यधिक महत्वाकांक्षा ने ही उसका भट्टा बैठा दिया है। बिलासपुर में आयोजित दीक्षा संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान पत्र वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तिरुमला मामले में उन्हें वस्तुस्थिति का पता नही इसलिए कुछ कहना गलत होगा।वही उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की हुई दुर्गति पर जवाब देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि लोग मोदी की गारंटी भूले नहीं हैं
राममंदिर के मसले पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने मर्यादा का अतिक्रमण किया है।शंकराचार्य ने कहा कि मौजूदा सरकार नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे चल रही हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में उन्हें कांग्रेसी कहा जाता है और कांग्रेस के शासनकाल में भाजपाई कहा जाने लगता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी के पक्षधर नहीं हैं।न कोई लोभ,न कोई भय न भावुकता हम सबके लिए हैं।हिंदुओं के मुद्दे पर शंकराचार्य ने कहा कि ब्राह्मण पुराण की रक्षा करते हैं।
महंगाई के मुद्दे पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि इसके कारण पर विचार कीजिए। उत्पाद की लागत वही है लेकिन अब दलाल उत्पन्न हो गए हैं जिसकी वजह से महंगाई बढ़ी है।पहले उत्पाद सीधे दुकानदार के पास पहुंचता था अब दलालों की वजह से ये महंगे हो रहे हैं।बिगड़ी हुई सारी व्यवस्था दलालों की वजह से है।
मंदिरों में घी जलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उस घी का उपयोग करे जो सुगन्ध और प्रकाश का प्रभाव डाले। धर्म परिवर्तन को लेकर कहा कि जिस तरह से धर्म के नाम पर फूहड़ता हो रही है उसे समाप्त किया जाना चाहिए।
गौ हत्या पर कहा कि बैलों की उपयोगिता लगभग विलुप्त हो गई है।आधुनिकता की वजह से कृत्रिम दुग्ध बाजार में मिलने लगा है इसलिए गौ हत्याएं तेजी से सामने आ रही हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास की जगह अब धर्म का उपयोग हो रहा है जरूरी है कि इस पर विचार किया जाए।युवाओं के भटकते कदम पर कहा की घर के अच्छे संस्कार ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं इसलिए घरों की शिक्षा बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसके अलावा शंकराचार्य ने कई अन्य मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी।