8 लाख की चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

दुर्ग। उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी गांव में बीएसपी अधिकारी शशि उपाध्याय के नए मकान में हुई करीब 8 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, शशि उपाध्याय भिलाई स्टील प्लांट (सेल) के अंतर्गत दल्लीराजहरा माइंस में माइंस कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में उमरपोटी के चंद्रनगर में अपना नया घर बनवाया था। 6 जून को उन्होंने गृह प्रवेश कार्यक्रम रखा था।
रात में कार्यक्रम के बाद सभी लोग घर में सो गए थे। सुबह 7 जून को करीब 4 बजे शशि उपाध्याय के भांजे मयंक मिश्रा की नींद खुली तो देखा कि घर का मेन गेट खुला है और बाहर एक बैग गिरा हुआ है, जिसमें सामान बिखरा था। जब घर के अन्य लोग जागे और जांच की तो पता चला कि मेन गेट की जाली कटी हुई थी और घर से तीन मोबाइल फोन (वनप्लस, आईफोन और सैमसंग) और सोने के गहने चोरी हो चुके थे।
शिकायत मिलने के बाद उतई पुलिस ने जांच शुरू की और लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज से संदिग्धों की पहचान कर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया।
आरोपियों का नाम:
अमित पांडे (28)
गौरव यादव उर्फ आसू (19)
सुमीत पाल (27)
एक नाबालिग लड़का
सलमान कुरैशी (19)
सभी आरोपी नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा H.S.C.L. कॉलोनी और राजनांदगांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने 6-7 जून की रात घर में घुसकर गहने और मोबाइल फोन चुराए थे।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है और सभी को जेल भेज दिया गया है।





