48th Raut Naach Festival: 48वें राउत नाच महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में थिरके CM विष्णुदेव साय

48th Raut Naach Festival: तोखन साहू व अरुण साव ने महोत्सव को बताया गौरवशाली और ऐतिहासिक

विष्णुदेव साय आज बिलासपुर प्रवास के दौरान 48वें राउत नाच महोत्सव में शामिल हुए, जहां उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री गजेंद्र यादव और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। (48th Raut Naach Festival) समिति ने पारंपरिक तरीके से परिधान पहनाकर सीएम सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय नर्तक दलों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में जमकर झूमे और मंच से दोहा भी पढ़ा। उन्होंने राउत नाचा महोत्सव को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि तथा यदुवंशी समाज की गौरवशाली धरोहर बताया, वहीं तोखन साहू और अरुण साव ने भी इस महोत्सव को ऐतिहासिक व प्रेरणादायक परंपरा बताया…..

48वें राउत नाच महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में थिरके CM विष्णुदेव साय

बिलासपुर में आयोजित 48वें राउत नाच महोत्सव का माहौल उस समय और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पारंपरिक परिधान में नर्तक दलों के बीच पहुंचे और ताल-लय के संग जमकर थिरके। (48th Raut Naach Festival) आयोजन समिति ने तिलक, परंपरागत वेशभूषा और सम्मान की रस्मों के साथ उनका स्वागत किया। मंच पर पहुंचकर सीएम साय ने दोहा पढ़कर उपस्थित जनसमूह को रोमांचित किया और कहा कि यदुवंशी समाज वह समाज है, जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ और जिसकी सांस्कृतिक परंपरा आज भी एकता और समृद्धि का संदेश देती है। उन्होंने राउत नाचा महोत्सव की सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान बताया……

मंच के समीप उमड़ी भीड़, (48th Raut Naach Festival) 

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने राउत नाचा महोत्सव को छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और गौरवशाली धरोहर बताते हुए कहा कि इस परंपरा ने हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया है। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि राउत नाचा केवल नृत्य नहीं, बल्कि श्रद्धा, शौर्य और संस्कारों का प्रतीक है। मंच के समीप उमड़ी भीड़ और पारंपरिक ताल पर थिरकते कलाकारों ने पूरे परिसर को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। समारोह में गजेंद्र यादव और स्थानीय विधायकों ने भी शिरकत कर कलाकारों और आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाया…..

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई