धमतरी: जुआ खेलते 4 आरोपी पकड़े गए, 1.65 लाख की संपत्ति जब्त

धमतरी। जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कुरूद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह कार्रवाई ग्राम भुसरेंगा के खार राखी टापू इलाके में की गई। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को ताश के पत्तों और नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से नकद, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल समेत कुल 1,65,010 रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

पोखन साहू उर्फ पोखराज (35), अटंग, कुरूद

फानेश्वर उर्फ सोनू चंद्राकर (28), अटंग, कुरूद

मुकेश साहू (35), जलविहार कॉलोनी, रुद्री

दिलीप साहू (47), इन्द्रानगर उतई, दुर्ग

चारों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश जगत और उनकी टीम के अजय बनारसी, रामसेवक बम्बोडे, जयप्रकाश कन्नौजे, महेश साहू, संदीप पांडे और लोकेश सिंह की अहम भूमिका रही।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…