छत्तीसगढअपराध

एमपी और हरियाणा की शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

बिलासपुर। नॉन ड्यूटी पेड शराब के विरुद्ध कार्यवाही के लगातार शिकायत प्राप्त हो रहे थे। जिसके बाद सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक ऐश्वर्या मिंज वृत्त प्रभारी सीपत के द्वारा कार्यवाही की गई।

पकड़े गए दोनों व्यक्ति सेआबकारी विभाग के सीपत सर्किल ने 2 अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर मध्य प्रदेश की 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों युवक राजकिशोर नगर के रहने वाले है, बताया जा रहा है कि बड़े मुनाफे के लिए पिछले लंबे वक्त से बिलासपुर में एमपी और हरियाणा की शराब बेची जा रही है। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है।

आगे भी जिला आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर लगातार जाँच कर अन्य प्रांत की शराब के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर