अब WhatsApp की होगी छुट्टी! Google का नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर होगा लांच, बिना इंटरनेट होगी चैटिंग

Google ने WhatsApp को टक्कर देने के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें एंटीग्रेशन के साथ बीटा वर्जन और iPhone के इमर्जेंसी मैसेजिंग से भी बेहतर सुविधाएं हैं।

मैसेजिंग या ऑनलाइन चैटिंग की दुनिया में WhatsApp सबसे Famous एवं बहु उपयोगी ऐप है। हालांकि इंटरनेट न होने की वजह से WhatsApp से चैटिंग नहीं किया जा सकता है। कई बार आप ऐसे इलाके में मौजूद होते हैं, जहां नेटवर्क या वाईफाई नहीं मिल पाता है। तो उस दौरान WhatsApp का उपयोग नहीं कर सकते है। ऐसे में काफी लोगो को काफी दिक्कत होती है। लेकिन अब Google की ओर से मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लांच किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर यह नया फीचर कैसे काम करता है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई