Uma Bharti और महिला IPS का फर्जी वीडियो बनाने वाला यू-ट्यूबर खंडवा से गिरफ्तार..

भोपाल: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ गलत खबर और अपमानजनक कटेंट फैलाने के आरोप में खंडवा जिले के एक यू-ट्यूबर को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ छह दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसने पूर्व सीएम ने इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट की।
उमा भारती का वीडियो
दरअसल, एक यू-ट्यूबर ने रील बनाकर उमा भारती के कार्यकाल के दौरान कथित रूप से ठेकेदारों से लेनदेन को लेकर आपत्तिजनक वीडियो को उमा भारती बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। जिस पर उनके निजी सचिव उमेश गर्ग ने क्राइम ब्रांच में एफआइआर दर्ज कराई थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने उसकी पहचान की थी, आरोपित ने इस वीडियो के माध्यम से करीब नौ हजार रुपये भी कमाए।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी के वीडियो एडिट कर पोस्ट करने एवं यू ट्यूब से रुपये कमाने वाले ग्राम लहाडपुर तहसील कल्लोद जिला खंडवा निवासी 20 वर्षीय शाकिर खान उर्फ पाजी को क्राइम ब्रांच भोपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
बीए द्वितीय वर्ष का छात्र
आरोपित खेती बाड़ी का काम करता है और बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। छह माह से यू-ट्यूब पर इसी प्रकार के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर रहा था। इससे उसे लाइक और व्यूज मिलते हैं। वह इस वीडियो के माध्यम से करीब 9 हज़ार रुपये उसके खाते में वीडियो के बाद आए हैं।
तीन सौ से ज्यादा एडिट वीडियो पोस्ट किए
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि आरोपित शाकिर खान उर्फ पाजी छह माह में करीब 300 ऐसे फर्जी वीडियो बना रहा था। वह आईपीएस और नेताओं के वीडियो उठाकर उसमें कांट छांट कर उसमें नए मनमर्जी के कंटेंट रखकर उसके वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था। इससे लोग उसे देखते थे और इससे उसके लाइक और कमेंट्स मिलते थे। इससे उसके कमाई हो रही थी।





