YouTube : ऑनलाईन गैंबलिंग प्रमोट करने वालों की अब खैर नहीं..

YouTube ने ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अब से, जो क्रिएटर्स अनसर्टिफाईड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रमोट करेंगे, उन्हें प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया जाएगा। इसके अलावा, गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस का लोगो या लिंक दिखाने वाले अकाउंट्स भी ब्लॉक किए जाएंगे।
YouTube के मुताबिक यह फैसला युवाओं को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही, अब यदि कोई क्रिएटर गारंटीड रिटर्न का दावा करेगा, तो उनका कंटेंट हटा दिया जाएगा और 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए वीडियो पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाया जाएगा। यह नया नियम 19 मार्च से लागू होगा।
गैंबलिंग को लेकर Google की पहले से ही कड़ी नीति है, और भारत में गैंबलिंग से जुड़े विज्ञापनों पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है।
करोड़ों में है ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स का ट्रैफिक
भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स पर हर महीने बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की एक रिपोर्ट बताती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापनों के जरिए चार अवैध गैंबलिंग साइट्स पर तीन महीनों में करीब 4.3 करोड़ विजिट रिकॉर्ड हुई हैं. इसके अलावा डायरेक्ट URL के जरिए भी इन साइट्स पर 100 करोड़ से अधिक विजिट्स रिकॉर्ड हुई हैं.